Maa Reva Waisi Nahi Rahi
Main Article Content
Abstract
भारत में वैसे तो अनेक पुण्य प्रदाता नदियाँ हैं और प्रत्येक नदियों का अपना स्थान विशेष महत्व है। गंगा का हरिद्वार, काशी, प्रयाग से लेकर गंगा सागर तक और छोटी से छोटी नदियों का अपने छोटे से आँचल क्षेत्र में अपना विशेष महत्व।
नर्मदा नदी केवल नदी मात्र ही नहीं अपितु आस्था व विश्वास का प्रतीक है, यह प्रदेशवासियों के लिए जीवनदायिनि नदी है। इसलिए इसके जल का निर्मल एवं अविरल बहते रहना अत्यंत आवश्यक है। इसका संरक्षण किया जाना आज हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है। वर्तमान में नदियों को बचाना और जल प्रदूषण से उन्हें मुक्त रखना हमारे लिए प्रमुख कार्य हो गया है।