Bhaskrat Rupakon Main Vaidik Vaman – Vishnu Tatha Bali Aakhyan
Main Article Content
Abstract
वेदों में ऐसे अनेक प्रेरणादायी आख्यान उपलब्ध होते हैं जिनको आधार बनाकर लौकिक संस्कृत साहित्य के कवियों ने नूतन शिल्प निर्मित किये। इन काव्यों पर वैदिक आख्यान या पुराख्यान का प्रभाव तो देखा गया किन्तु मूल वैदिक आख्यानों को सम्पुष्ट, परिवर्तित एवं विकसित कर कवियों ने अपने ग्रन्थों का पूर्णतः नवीन सृजन किया। लौकिक संस्कृत साहित्य के कवियों ने वैदिक आख्यानों को ही नहीं अपितु पुराण, रामायण तथा महाभारत के पुराख्यानों को भी अपने काव्य का आधार बनाया है।