Main Article Content

Smt Pragya Manubhai Tanna

Abstract

ज्योतिषशास्त्रमें वर्णित किसीभी योगकी समीक्षा एवं विश्लेषण ज्योतिष के स्थापित नियमों के आधार पर होते हैं। किंसी भी कुडली में विविध योग प्रायः लग्न या चन्द्र से योग बनानेवाले घटक पर आधारित होते हैं। कहीं पर केवल ग्रहों के सम्बन्ध से, कहीं पर ग्रह-भावों के संबंध से, कही पर ग्रह-राशियों के संबंध स,े तो कहीं पर ग्रह-राशि एवं भावों के संबंध विशेष से योग बनते हैं।
यहाँ मैने मेषादि लग्नों में येगकारक ग्रहों का अध्ययन करके राज्यकारक सूर्य-गुरु-मंगल के काकरकत्व के आधार पर कर्कलग्न में राजयोग की संभावना अधिकर पाई है। राजनीति में प्रायःकर्कलग्न के जातक अधिकतर सफल पाए जाते हैं, जिन्हें विविध उदाहरणों द्वारा प्रस्तुत करने की कोशिश भी की है।कर्क
लग्न मे राजनीति की विशेष संभावना पाई जाती है जिसे जानने का प्रयास इस शोधपत्र में किया गया है।

Article Details

CITATION
DOI: 10.54903/haridra.v2i05.7724
Published: 2021-06-30

How to Cite
Tanna, S. P. M. (2021). Karka Lagna Main Rajyog. Haridra Journal, 2(5), 28–34. https://doi.org/10.54903/haridra.v2i05.7724